ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 54"
राहुल घर से बाहर चला गया, वो एक पार्क मे गया फिर वहा से कुछ दूर रखी एक बेंच के पास गया तो उसे वहा एक इंसान बैठा हुआ दिखा जिसकी पीठ राहुल की तरफ थी और सामने लगे फूलो को देख रहा था, वो भी उसी के साइड जाकर बैठ गया और उसकी तरफ देखा तो वो कोई और नहीं इवान था, इवान राहुल को देख बोला
इवान :- क्या हुआ तुमने मुझे इतनी जल्दी मे क्यूँ बुलाया, सब ठीक है ना आन्या तो ठीक है ना
राहुल ( गहरी साँस लेकर ) :- आज आन्या उसे फिरसे देखकर डर गई थी, उसे इस हाल मे देखकर मुझे अच्छा नहीं लग रहा है, हमें जल्द ही उनका कुछ करना होगा ताकि आन्या अपने इस डर से बाहर
इवान :- हाँ मैने कुछ सोचा तो है लेकिन पहले ये बताओ तुमने आंन्या से कुछ पूछा उसके बारे मे
राहुल :- अभी उसकी हालत ऐसी नहीं है कि आन्या वो ससब फिरसे याद करे, इसलिए मै उसे थोड़ा रिलैक्स फील करवाना चाहता हु फिर ही उससे इसके बारे मे बात करूंगा अगर अभी उससे कुछ पूछा तो वो पैनिक हो जाएगी जैसे आज उसे सिर्फ एक झलक देखने भर से ही हो गई थी
इवान राहुल की बात सुनते हुए एक टक उसे ही देख रहा था तो राहुल बोला
राहुल :- क्या हुआ ऐसे क्या देख रहे हो
इवान :- बहुत प्यार करता है ना तु आन्या को
राहुल इवान की बात सुनकर चौक गया और वो इवान से नजरें चुराते हुए इधर उधर देखते हुए बोला
राहुल :- क्या कुछ भी बोल रहा है तु, वैसा कुछ भी नहीं है जो तु सोच रहा हो
इवान :- अच्छा अगर ऐसा नहीं है तो तु मुझसे नजरें क्यू चुरा रहा है बता
राहुल ( अटकते हुए ) :- वो.... वो....
इवान :- रहने दे सब जानता हु मै, कि बचपन से लाइक करता है तु आन्या को बस तुझमे कभी हिम्मत ना हुई उससे कहने की, क्युकी तुझे लगता था कि वो तुझे एक्सेप्ट नहीं करेगी, आखिर 5 साल छोटी जो है तुझसे इसलिए
राहुल इवान की बात सुनकर चौक गया फिर उसे समझ आया की इवान उसका दोस्त है जो बिन कहे उसकी सभी बाते समझ जाया करता था तो ये बात भी उसे पता ही होगी, वो एक गहरी सांस लेकर बोलता है
राहुल :- हाँ मै उसे लाइक करता हु, लाइक नहीं बल्कि प्यार भी करता हु, जब पहली बार उसे देखा था तभी मेरे दिल मे उसके लिए एक जगह बन गई थी, पर सिर्फ मै उससे प्यार करता हु वो नहीं करती, वो तो मुझे तुम्हारे दोस्त के रूप मे ही देखती आई है तभी तो वो मुझसे कभी नहीं बात करती थी, जब भी सामने आती भाग जाया करती थी, क्युकी उसके दिल मे मेरे लिए कोइ एहसास ही नहीं है
इवान :- तो जगाओ एहसास उसके दिल मे अपने लिए, ओर अपने एहसासो से उसे रूबरू करवाओ
राहुल ( असमंजस मे ) :- मै कैसे....
इवान :- हाँ तुम, तुम अब आन्या के हस्बैंड हो तो तुम नहीं करवाओगे तो उसे कैसे पता चलेगा
राहुल इवान की बात सुन कुछ सोचता है फिर बात बदलते हुए बोलता है
राहुल :- अच्छा ये सब छोड़ो ये बताओ क्या प्लान बनाया है
इवान राहुल की बात सुनकर उसे अपने प्लान के बारे मे बताता है फिर राहुल से कुछ बातें करता है तो राहुल भी उसकी बात ओर सहमति देता है और बोलता है
राहुल :- तुम्हे पक्का यकीन है कि ये प्लान काम करेगा
इवान :- मुझे पक्का यकीन है की ये प्लान जरूर काम करेगा बस हमे एक लड़की की जरूरत है जो हमारा साथ है
राहुल :- तो हम ऐसी लड़की को कहा ढूंढे जो हमारी बाते माने
इवान :- कुछ सोचता हु मै, चलो अब घर चलते है बहुत लेट गया है ।
इवान और राहुल दोनो बाय बोलकर अपने अपने घर वापस आ जाते है ।
***********
राहुल के जाने के आधे घंटे बाद आन्या की नींद खुलती है वो अपने आस पास देखती है तो उसे राहुल नजर नहीं आता है तो वो घबरा जाती है, वो जल्दी से बाहर आती है तो उसे बाहर रजनी मिल जाती है, रजनी आन्या को ऐसे घबराते हुए देखकर पूछती है
रजनी :- भाभी क्या हुआ आपको, आपकी तबियत तो ठीक है ना
आन्या ( अपने आपको नॉर्मल करके ) :- मै ठीक हु रजनी, ये बताओ राहुल जी कहा है
रजनी :- भाभी भैया तो किसी काम से बाहर गये है, उन्होंने कहा था कुछ देर मे आ जाएंगे
आन्या ठीक है बोलकर बाहर आकर गार्डन मे लगी चेयर्स पर बैठ फ्रेश हवा को महसूस करने लगती है, थोड़ी देर मे रजनी आन्या को चॉकलेट मिल्क देती है तो आन्या उसकी तरफ असमंजस मे देखने लगती है तो रजनी बोलती है
रजनी :- भैया जी बोलकर गये थे की आप जब उठ जाए तो आपको ये दे दे
रजनी हाँ मे सिर हिला देती है तो रजनी वापस अंदर चली जाती है, आन्या मिल्क पीकर चेयर पर ही अपने पेरो को ऊपर कर आँखे बंद कर लेती है, कुछ ही देर मे ठंडी ठंडी हवाओ के कारण उसे फिरसे नींद आ जाती है ।
राहुल जब घर आता है तो उसकी नजर आन्या पर पड़ती है तो वो उसकी तरफ बढ़ जाता हैं, वो आन्या के पास आकर देखता है तो वो आराम से कुर्सी पर अपने पेरो को मोड सिर पीछे टिकाये आँखे बंद करके सो रही थी, राहुल आन्या को सुकून से सोते हुए देखकर मुस्कुरा देता है लेकिन जल्द ही उसे याद आता है कि आन्या प्रेग्नेंट है ओर उसे ऐसी पोजीशन मे नहीं बैठना चाहिए तो वो जल्दी से आन्या को अच्छे से सुलाने की कोशिश करता है तो आन्या की नींद खुल जाती है ओर अपने सामने राहुल को देख वो जल्दी से उसके गले लगती है ओर बोलती है
आन्या :- कहा चले गये थे आप मुझे अकेला छोड़ यू बिना बताये, आपको पता भी है मै कितना डर गई थी, अगर अब आप दोबारा बिना मुझे बताये कही गये ना तो मै.... तो मै आपसे बात भी नहीं करूंगी, कोई अपनी वाइफ को ऐसे छोड़कर जाता है क्या
राहुल आन्या की बात सुनकर मुस्कुरा दिया फिर प्यार से उसके सर पर हाथ फेरते हुए बोला
राहुल :- ओके बाबा ठीक है अब मै कही भी अपनी वाइफ को बिना बताये नहीं जाऊंगा जहा भी जाऊंगा अपनी इस प्यारी सी वाइफी को बता कर जाऊंगा ठीक है
आन्या को राहुल की बात सुनकर एहसास हुआ की वो क्या बोल गई, आन्या शर्मा गई ओर जल्दी से अलग होकर वापस अंदर जाने लगी तो राहुल उसका हाथ पकड़ते हुए अपने सामने लाया ओर प्यार से बोला
राहुल :- आन्या मेरी बात ध्यान से सुनो, तुम्हे अब अपना ख्याल रखने की बहुत जरूरत है, क्युकी अब तुम्हारे अंदर एक नन्ही सी जान पल रही है, क्युकी तुम जैसे रियेक्ट करोगी उसपर बैसा ही असर पड़ेगा, तुम रोओगी तो मेरी प्रिंसेस भी रोयेगी, तुम हसोगी तो वो भी हसेगी, समझ रही हो ना मै क्या कहना चाहता हु ( आन्या ने अपना सिर हाँ मे हिलाया ) इसलिए तुम्हे अभी अपने आप को मेंटली और फिजिकली दोनो तरह से स्ट्रांग बनना होगा तभी तो हमारी प्रिंसेस भी स्ट्रांग और हेल्थी होगी, अभी जैसे तुम अपने पेरो को मोड़कर बैठी थी ना वैसे अब मत बैठना इससे हमारी प्रिंसेस और तुम्हे दोनो को ही दर्द होगा, अब तुम्हे हर चीज मे ध्यान रखना होगा, अपने खाने पीने से लेकर चलने पर भी, आराम से चलना है तुम्हे भागना नहीं है, कोई भी भारी सामान ना उठाना, ना एक दम से उठना है, और बाहर का खाना मत खाना, इससे प्रिंसेस को नुकसान होगा, मै तुम्हे एक चार्ट बना कर डूंगा उसी को फॉलो करना अब से ओके, उसने मै तुम्हारे सुबह उठने से लेकर रात को सोने टक का सब रूटीन बना दूंगा, और हा अगर मै आस पास ना दिखू तो पैनिक मत होना बस मुझे एक कॉल कर देना मै फ़ौरन तुम्हारे पास स जाऊंगा, और कभी अगर किसी इमरजेंसी केस के कारण कॉल अटेंड ना कर पाया तो परेशान ना होना, मै जल्द ही फ्री होकर तुमसे मिलूंगा, और हाँ सबसे अहम बात किसी भी अंजान का कॉल मत उठाना, सिर्फ मेरा और फॅमिली वालों का ही अटेंड करना बाकी किसी का भी आये बिल्कुल मत उठाना और घर से बाहर अकेले बिल्कुल भी मत जाना, जहा भी जाना हो मै तुम्हे साथ ले जाऊंगा, कभी अकेले ना जाना, ड्राइवर के साथ भी नहीं ओके, और..........
राहुल और आगे कुछ बोलता उससे पहले ही आन्या ने उसके मुह पर हाथ रख उसको चुप करवा दिया और हैरानी से आँखे बड़ी बड़ी करते हुए बोली
आन्या :- हे भगवान राहुल जी आप कितना बोलते है हमे तो आज पता चला वरना हमारे सामने तो आप हर बक्त खामोश रहते थे पर अब देखो आप तो चुप होने का नाम ही नहीं ले रहे ( फिर मुस्कुराकर ) चिंता मत कीजिये राहुल जी मै अपना और आपकी प्रिंसेस का पुरा ध्यान रखूंगी ( थोड़ा उदास होकर ) आप इतना क्यू कर रहे है राहुल जी जबकी ये बच्चा ना तो आपका है ओर ना ही इसके अंदर आपका खून है ये तो......
राहुल ( बीच मे ही ) :- आज ये बात अपनी जुबाँ पर लाई हो आन्या आज के बाद मत लाना, ये बच्चा हमारा है आन्या और इसके अलाबा अब मे कुछ नहीं जानता, भले ही इस बच्चे के अंदर मेरा खून ना हो पर मै अपने संस्कारो को उसकी रग रग मे बसा दूंगा की तुम भी सिर्फ ये याफ रखोगी की ये सिर्फ मेरी प्रिंसेस है हमारी प्रिंसेस है, चलो अब खाना खाकर सो जाओ, मेरी प्रिंसेस को भूख लगी होगी
आन्या ( मुस्कुराकर ) :- चलिए, वैसे राहुल जी आपको कैसे पता की आपकी प्रिंसेस ही आने वाली है, शायद प्रिंस भी तो आ सकता है
राहुल :- वो मै नहीं जानता पर इतना पक्का पता है कि मेरी प्रिंसेस ही आएगी जल्दी मुझसे मिलने
आन्या :- अच्छा
राहुल ने हाँ मे सिर हिलाया फिर दोनो मुस्कुराकर अंदर चले गये और खाना खाकर फिर कुछ देर और युही बाते करते हुए सो गये
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Radhika
02-Mar-2023 09:24 PM
Nice
Reply
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
30-Dec-2022 10:41 AM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
03-Dec-2022 11:18 AM
शानदार
Reply